




The Khabar Xpress 02 अप्रैल 2024। आज के इस भौतिक युग मर जब इंसान ही दूसरे इंसान की कद्र नही कर रहा है और लोभ और लालच के वशीभूत होकर सही गलत नही देखता वही कुछ ऐसे भी लोग इस संसार मे है जो इस दुनिया मे ईमानदारी और भलमनसाहत को जिंदा रखे हुए है। ऐसे ही ईमानदार लोगो मे से एक है श्रीडूंगरगढ़ में तिपहिया वाहन चालक राजू प्रजापत । राजू प्रजापत को आज 9बजे के करीब सुबह अपनी टेक्सी में किसी यात्री का छोड़ा हुआ बेग मिला तो उसने अपने टेक्सी चालक ग्रुप में इसकी सूचना दी। टेक्सी यूनियन के गौरीशंकर स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उयोग करते हुए उस यात्री का पता लगाया और उस यात्री की निशानदेही पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिसकर्मी अनिल कुमार के समक्ष यात्री को बुलाकर बेग सौंप दिया। बेग में कुछ नगदी और एक सोने का मंगलसूत्र था। उन्होंने टेक्सी चालक राजू प्रजापत और यूनियन के गौरीशंकर स्वामी का आभार प्रकट किया।

