




The Khabar Xpress 31 मार्च 2023। महापुरुष समारोह समिति ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भगवान महावीर स्वामी स्मृति सम्मान की घोषणा की। संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने महापुरुष समारोह समिति द्वारा महावीर स्वामी स्मृति सम्मान आरम्भ करने की घोषणा की। भगवान महावीर स्वामी स्मृति सम्मान चयन समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल सेवग ने घोषणा की कि समाजसेवी और भामाशाह भीखमचंद पुगलिया को प्रथम महावीर स्वामी स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा। समिति सदस्य तुलसीराम चोरडिया ने भीखमचंद पुगलिया के जीवन पर संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ मदन सैनी ने भगवान महावीर स्वामी के दर्शन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। सुशील सेरडिया ने महापुरुष समारोह समिति के विचारों और समिति के अब तक के कार्यो के बारे में बताया।

महापुरुष समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीबीएम में निर्माणाधीन नर्सरी में 6 A.C. प्रदान की जाएगी संस्था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्यदीप भोजक, सुशील सेरडिया, डॉ मदन सैनी, विजयराज सेवग, ललित बाहेती, पंकज भादानी उपस्थित रहे।

