



द खबर एक्सप्रेस 26 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ में विगत वर्षों से गणगौर मेला समिति द्वारा गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है। समिति के व्यवस्थापक राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि आज 95 गणगौर-ईसर और भाय्योजी का वितरण किया गया। इससे पहले 6 गणगौर-ईसर और भाय्यो जी 21 मार्च को ही समाजसेवी ओमप्रकाश राठी के द्वारा प्रदान की जा चुके है। समिति के व्यवस्थापक राजगुरु पं देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि माहेश्वरी महिला समिति द्वारा 5 गणगौर-ईसर और भाय्योजी का सहयोग किया गया। राधिका सत्संग मंडली, माहेश्वरी महिला मंडल, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख, श्याम महर्षि, बजरंग सेवग, बजरंग सोमाणी, रामचंद्र राठी, जगदीश मोदी, तुलसीराम चोरडिया, जगदीश स्वामी, भंवरलाल दुगड़, महावीर प्रसाद माली द्वारा वितरण किया गया। समारोह में मनोज गुसाईं, रणवीरसिंह खीची, सत्यनारायण स्वामी, हीरालाल पुगलिया, रामचंद्र मोदी मौजूद रहे। वितरण कार्यक्रम का संचालन डॉ चेतन स्वामी ने किया।







नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख भी रही मौजूद



