



द खबर एक्सप्रेस 15 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ बीएसएनएल विभाग में कार्यरत श्रीडूंगरगढ़ कालूबास निवासी कैलाश तिवाड़ी बुधवार सुबह विभागीय कार्य से बीकानेर का कह कर घर से निकले थे। बीकानेर बस से उतरकर वो पैदल ही बीएसएनएल ऑफिस के लिये निकल गए। अपने भूलने की बीमारी के चलते वो रास्ता भटक गए और वहां से सीधे सुजानदेसर पहुंच गए। जहां अर्द्धविक्षिप्त हालत में थे। द खबर एक्सप्रेस के साथ अलग अलग समाचार पोर्टल्स में छपी खबर और सोशल मीडिया से वायरल हुई फोटो के कारण उनकी पहचान सुजानदेसर निवासी मारुजी को हुई। उन्होंने पोर्टल के नम्बर पर सूचना दी और रात्रि 10 बजे के करीब यहां श्रीडूंगरगढ़ से उनके परिवार के लोग उन्हें लेने गए। जो रात्रि 2 बजे के बाद श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। तिवाड़ी के छोटे भाई रमेश तिवाड़ी और परिवारजनों ने सभी का आभार जताया। श्रीडूंगरगढ़ के भांजे सूर्यप्रकाश पारीक ने इनको ढूंढने के लिए अपनी मित्रो के समूह को भी लगाया हुआ था जो सूचना मिलने पर सबसे पहले पहुंचे।

