



द खबर एक्सप्रेस 11 मार्च 2024। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले भजनलाल सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। 317 डिप्टी एसपी के तबादले कर दिए है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिए। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने वाली है। ऐसे में बड़ी संख्या में तबादले किए गए है। गृह विभाग सीएम भजनलाल शर्मा के पास है। ऐसे में उनकी अनुमति से ही तबादले हुए है। तबादलों में मंत्रियों और विधायकों की खूब चली है। सीएम ने विधायकों की दी गयी डिजायर के आधार पर ही तबादले किए है। माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी सूची भी आ सकती है। बता दें सत्ता संभालने के बाद से ही तबादला होने के कयास जारी थे। तबादला सूची से साफ जाहिर है कि विधायकों की पसंद को प्रमुखता दी गई है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना वृताधिकारी गोमाराम को भीलवाड़ा और निकेत कुमार पारीक को आरएससी बीकानेर से सीओ श्रीडूंगरगढ़ लगाया गया है। विदित रहे कि निकेत पारीक पूर्व में भी श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी रह चुके है।
देखे पूरी तबादला सूची…















