



द खबर एक्सप्रेस 11 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मिसिंग लिंक सड़कें स्वीकृत हुई हैं।
विधायक ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में है। इसके लिए उन्होंने गत दिनों में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी को अवगत कराया था। इसके ध्यान रखते हुए वर्ष 2024-25 के बजट में विभिन्न स्थानों पर मिसिंग लिंक सड़कें बनाने की स्वीकृति दी गई है निकट भविष्य में इन सड़कें के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।
यह सड़कें हुई स्वीकृत
- बिंझासर से राजपुरा किमी.0/0 से 8/50
- डेलवा से लादडिया किमी 0/0 से 4/0
- राणासर से कुनपालसर सड़क किमी 0/0 से 2/500
विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैने गुसाईसर बड़ा, डेलवा, लाधड़ियाँ के वाशिंदों और सड़क संघर्ष समिति के सभी सदस्यों से भाजपा सरकार के बनते ही प्राथमिकता से यह कार्य करवाने का वादा किया था जिसको मेने निभाया है। जनहित के सभी कामो को शीघ्रता से किया जाए यही मेरी प्राथमिक रहेगी।
लाधड़िया – डेलवां की सड़क स्वीकृत होने पर मिठाई बाँटकर खुशी मनाई ग्रामीणो ने
श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी गाँवो को जोड़ने वाली मिसिंग लिंक रोड़ लाधड़िया से डेलवां 9 किलोमीटर के लिए ग्रामीण काफी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे थे। 1.2 किलोमीटर ब्लॉक रोड गाँव मे जिला परिषद से स्वीकृत है। 3.3 किलोमीटर सड़क पिछली सरकार द्वारा बनाई जा चुकी है। शेष रही दूरी 4 किलोमीटर की विधायक कोटे से बजट सत्र 2024-25 के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा स्वीकृति दिलाने पर गाँव में बहुत ही खुशी का माहौल है। सड़क संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व सैनिक धुड़ाराम गोदारा ने बताया की यह संघर्ष की जीत हुई है। आस पास के सभी ग्रामीण बधाई के पात्र है।
विधायक ताराचन्द सारस्वत को उदरासर के बाबुलाल पंचारिया, दलिप पंचारिया, सुरजाराम मोट, संतोष गोदारा, मांगीलाल जाखड़, चुनीलाल मेघवाल, लाधड़िया के संतदास स्वामी, रामलाल गोदारा, शिशपाल सारण, गाँव डेलवां के सरपंच ईमीचंद मेघवाल, देवकरण पारीक, बृजमोहन पारीक, तोलाराम डेलू, दिनेश डेलू, श्रवराम खिचड़, गुंसाईसर से सरपंच सत्यनारायण शर्मा, राकेश सारण, मनोज गोदारा, गाँव जालबसर के अशोक लुखा, कानाराम कड़वासरा, बिरमसर के रामप्रसाद पारीक, रामकुमार जोशी, मांगीलाल डोटासरा, सुरजनसर के हनुमान डूडी, छगनलाल गुरावा सहित ग्रामिणो ने बधाई दी।



देखे वीडियो

