




द खबर एक्सप्रेस 06 फ़रवरी 2024। समाजसेवी चौधरी चुनाराम भादू की 19वीं पुण्यतिथि के मौके पर आठ फरवरी को कुश्ती का महादंगल होगा। इस महादंगल का आयोजन क्षेत्र के सूडसर गांव के ग्रामोत्थान उमावि खेल मैदान पर होगा। आयोजन समिति के सुरेश भादू ने बताया कि महादंगल में प्रदेश सहित हरियाणा, पंजाब, यूपी, दिल्ली के नामी गिरामी पहलवान आएंगे और अपने दांव-पेंच व पैंतरों का प्रदर्शन करेंगे। गत रविवार को कुश्ती महादंगल के पोस्टर का विमोचन संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया। विमोचन में स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू, मनीष शर्मा, विजयराज सेवग, प्रकाश भाकर, रेवंतराम ज्याणी, मनोज गुसांई, भागीरथ भादू, राम सिंह भादू आदि शामिल हुए।


