



द खबर एक्सप्रेस 30 दिसम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड 3 का उपचुनाव अब रोमांचक हो गया है। भाजपा के संतोष बोहरा और कांग्रेस से मालाराम प्रजापत के नामांकन के बाद आज दिवंगत पार्षद स्व. जगदीश पुरोहित की धर्मपत्नी जमुना देवी पुरोहित ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है। विदित रहे कि जमुनादेवी पुरोहित वार्ड -3 के ही दिवंगत पार्षद स्व. जगदीश पुरोहित की धर्मपत्नी है। उनके प्रतिनिधि श्याम पुरोहित ने बताया कि वार्डवासियों के समर्थन के उपरांत नामांकन का फैसला लिया गया है। नामांकन के दौरान वार्ड के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस नामांकन से भाजपा में ही बगावत और वोट बढ़ने के आसार बन गये है।

