



द खबर एक्सप्रेस 26 दिसम्बर 2023। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में दोपहर 12.30 बजे से लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है। सभी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक लोगों तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाया जा सके, इस संबंध में समस्त व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे वहां वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण किया जाएगा। उदयरामसर शिविर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

