



द खबर एक्सप्रेस 22 दिसम्बर 2023। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में जहां एक और आमजन स्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच का लाभ प्राप्त कर रहे हैं वही बड़ी संख्या में लाभार्थी अपनी सफलता की कहानी साझा कर दूसरों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। 6 हजार 500 लोगों में टीबी का परीक्षण करते हुए टीबी से बचाव के उपाय भी बताए गए। इसके अतिरिक्त आमजन को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत बीमा योजना की जानकारी भी प्रदान की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित शिविरों में भी आमजन पहुंचे और योजनाओं की जानकारी ली। इसी प्रकार बीकानेर ब्लॉक के किलचु देवडान और कल्याणसर अगुणा, नोखा ब्लॉक के कुकणिया एवं कुचोर आथूनी में शिविर आयोजित किए गए। बज्जू ब्लॉक में ग्राम पंचायत चारणवाला एवं फूलासर छोटा, श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत कल्याणसर नया एवं जाखासर तथा खाजूवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत कुंडल व 7 पीएचएम में शिविर आयोजित हुए। इस दौरान सम्पूर्ण जिले में आयोजित शिविरों में 9 हजार लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया। शिविरों में गतिविधियों, क्विज, स्किट का आयोजन कर प्रमुख योजनाओं से संबन्धित जानकारी देते हुए विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में कृषि अधिकारी सुरेन्द्र मारू व विकास अधिकारी भवानी सिंह मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये।
इन योजनाओं के लाभ के लिए किया जा रहा है प्रेरित
शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। धरती कहे पुकार मंचन के माध्यम से सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त धरती का संदेश दिया गया। स्वच्छता गीत की भी प्रस्तुति दी गई।
शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ के अलावा यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला परिषद की सीईओ नित्या के ने बताया कि शनिवार को बीकानेर ब्लॉक के सुरधणा चौहानान एवम केसरदेसर जाटान , नोखा ब्लॉक के बाधनू एवं कुचोर अगुनी में शिविर आयोजित किए जाएंगे। बज्जू ब्लॉक में ग्राम पंचायत गोडू एवं रणजीतपुरा, श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत सोनियासर मिठिया एवं सोनियासार शिवदानसिंह तथा खाजूवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत 8 केवाईडी एवं 5 केवाइडी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

