



द खबर एक्सप्रेस 18 दिसम्बर 2023। ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर के होटल मालजी के नीचे बनी सैनी मोबाइल के अरविंद सैनी ने बताया कि कल शाम को जब वो अपने मित्र बजरंग दुसाद के घर किसी काम से कालूबास जा रहे थे तब राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे शिव सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क पर बन्द हालत में आई फोन पड़ा हुआ दिखाई दिया। आसपास पता करने पर भी मालिक का पता नही चला है। जिस किसी भी नागरिक का ये मोबाईल हो वो सैनी मोबाईल में अरविंद सैनी से संपर्क करके अपना फोन ले जा सकते है। 8104007700 पर कॉल करके भी संपर्क किया जा सकता हैं।

