



द खबर एक्सप्रेस 15 दिसंबर 2023। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बीकानेर -जयपुर हाईवे के लखासर टोल प्लाजा पर आज शुक्रवार को बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 2 महिलाओं सहित 134 जरूरतमंदों की नेत्र जाँच की गई। वर्क चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद वाहन चालको को दवाईयां और चश्मे वितरित किये गए।

बीकानेर SP तेजस्विनी गौतम ने शिविर का उद्घाटन किया। SP ने शिविर का निरक्षण करते हुए वाहन चालकों से समय समय पर अपनी आँखों कि जाँच करवाने और सतर्कता से वाहन चलाने की बात कही।

शिविर का आयोजन सीकर बीकानेर हाईवे, CMHO बीकानेर, यातायात पुलिस बीकानेर एवं वर्क चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। बीकानेर ट्रैफिक इंचार्ज कुलदीप के साथ अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहें और पैरामेडिकल रवि गुर्जर, सहदेव, दीपक यादव, अमित, हरीश, रितेश कुमार ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। लखासर टोल मैनेजर राधेश्याम कुमावत ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।

