



द खबर एक्सप्रेस 01 दिसम्बर 2023। कस्बे के सेसोमूं स्कूल में 21वीं अंतर्सदनीय एथलेटिक मीट 2023-24 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका गणेश नाथ सिद्ध (रिटायर्ड सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान) ने निभाई एवं विशिष्ट अतिथि एक्स-सेसोमाइट डॉ. ध्रुवि जोशी (एम. एस., ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी) और एक्स-सेसोमाइट संजीव बेनीवाल (पैरा जंपिग इन्सट्रक्टर, इंडियन एयर फोर्स) थे।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी बहुत महत्व है। विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने-अपने उद्बोधन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शाला के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे खेल को खेल की भावना से खेलें एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। शाला प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने भी छात्रों को खेल के महत्व के बारे में बताते हुए खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विभिन्न ट्रेक एवं फिल्ड इवेंट्स जैसे- 100मी. छात्र हीट-1, 100मी. छात्र हीट-2, 50मी. छात्रा फाइनल, 200मी. छात्र हीट-1, 200मी. छात्र हीट-2, 200मी. छात्रा हीट-1, 200मी. छात्रा हीट-2, 200मी. जूनियर रेस, 50मी. रेस, 200मी. छात्र फाइनल, जेवलिन थ्रो, 200मी. छात्रा फाइनल, शॉटपुट थ्रो छात्रा, शॉटपुट थ्रो छात्र, 110 मी. हर्डल हीट-1, 110 मी. हर्डल हीट-2, 400मी. छात्र हीट-1, 400मी. छात्र हीट-2, 400मी. छात्रा हीट-1, 400मी. छात्रा हीट-2, 4-400 मी. रिले छात्र, 4-400 मी. रिले छात्रा, डिस्कस थ्रो, 1500मी. छात्र फाइनल, 400मी. छात्र फाइनल का आयोजन हुआ, जिनमें विद्यालय के चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महावीर माली, सुभाष शास्त्री, पूर्व छात्र संदीप सोनी, केप्टन रामकिशन नाई, अभिभावकगण पीयूष स्वामी, जयकिशन दातवानी, संदीप कुमार शर्मा, विवेक श्यौरान, शाला प्रबंधक सहीराम जानु एवं समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहे।




