



द खबर एक्सप्रेस 01 अक्टूबर 2023। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी में प्रत्याशी तय करने की तैयारियां तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में चल रही है।
67 उम्मीदवारों की हो सकती है पहली सूची
सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी सबसे पहले A और D कैटेगरी के उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर सकती है। ये वे सीटे है जहाँ पर भाजपा सबसे मजबूत और सबसे कमजोर है। 19 कमजोर सीटों में दांतारामगढ़, सरदारपुरा, कोटपूतली, झुंझुनूं, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, सपोटरा, बाड़ी, वल्लभनगर, बागीदौरा, और बस्सी विधानसभा शामिल है। 29 सीटों पर भाजपा पिछले तीन चुनावों से कभी नहीं हारी। इन सीटों में बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, सीवाना, भीनमाल समेत दो अन्य विधानसभा शामिल है। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ और नोखा विधानसभा के भी उम्मीदवारों की भी घोषणा हो सकती है।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के ताराचन्द सारस्वत को छोड़कर सभी नेताओ ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत और पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट, विनोदगिरी गुसाईं दिल्ली जमे हुए है। पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत लगातार श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाँवो में कांग्रेस नीत सरकार की नाकामियों को आमजन को बता रहे है और केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है।
राष्ट्रीय और प्रदेश के नेता दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। बैठक में बीजेपी की पहली लिस्ट पर चर्चा के बाद अंतिम मुहर लगेगी। बैठक के लिए नड्डा पहुंच गए हैं। प्रदेशाध्यक्ष जोशी, नेता प्रतिपक्ष राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं।

