



द खबर एक्सप्रेस 30 सितंबर 2023। हमारी पौराणिक धरोहर होगी श्रीडूंगरगढ़ में जीवंत। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासरबास स्थित करणी माता मंदिर के करणी पार्क में आज से रामलीला का देश के ख्यातिप्राप्त प्रयागराज के कलाकारों द्वारा शानदार संगीतमय मंचन होगा। सनातन संस्कृति एवं गौरक्षा पर आधारित तुलसीदास कृत रामचरित मानस का मंचन होगा। रामलीला का मंचन आज से 6 अक्टूबर तक शाम 8 बजे से 11 बजे तक होगा।

