



द खबर एक्सप्रेस 26 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सत्तासर में एक दर्जन से अधिक विकास कार्यो का लोकार्पण किया। सत्तासर सरपंच सुनील मलिक के नेतृत्व में ग्रामीणों व युवाओं ने जेसीबी से पुष्पवर्षा करके अभिनंदन किया। विधायक महिया आडसर टोल प्लाजा से ट्रेक्टर-वाहन रैली के रूप में लालासर होते हुए सत्तासर के खेल मैदान पहुंचे। इससे पूर्व विधायक महिया ने गांव लालासर में लाखों की लागत से हुए विकास कार्यों के शिलालेखों से अनावरण पट्टिका हटाकर लोकार्पण किया।

लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ विकास के क्षेत्र में नित-प्रतिदिन नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की जनता एक बार फिर से धनबल वाले नेताओं को सबक़ सिखाने के लिए तत्पर है। इसके अलावा कार्यक्रम को किसान नेता छगनलाल चौधरी, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, माकपा नेता रामेश्वरलाल बाहेती, मुखराम गोदारा, अमरगिरी पूनरासर, एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, सरपंच सुनील मलिक, धर्माराम कूकणा, पेमाराम नायक, श्याम आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किये और आगामी चुनाव में विधायक महिया को पुनः जिताने का आह्वान किया। सत्तासर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्यगण, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा हजारों की संख्या में किसान जुटे।


सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश ने जताया विधायक का आभार
सुरजनसर पंचायत के ग्रामवासियों ने बताया कि पंचायत समिति के अभी तक के कार्यकाल में ग्राम पंचायत सुरजनसर को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति से कोई कार्य नही हुआ है। है। प्रधान द्वारा सुरजनसर ग्राम पंचायत में एक भी कार्य नही किया गया है। आज ग्राम पंचायत सुरजनसर के गाँव सुरजनसर, धीरदेसर पुरोहितान, उदासर चारणान, लाखनसर के सैंकड़ो ग्रामवासियों ने सत्तासर पहुंचकर विधायक महिया का स्वागत अभिनंदन किया। विधायक महिया ने धीरदेसर पुरोहितान में सामुदायिक भवन और अम्बेडकर चारदीवारी के निर्माण की 25 लाख की स्वीकृति प्रदान की। ग्रामवासियों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि ये पहले विधायक है जिन्होंने सुरजनसर पंचायत में इतने कार्यो की स्वीकृति दी है। सरपंच ओमप्रकाश, पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष सत्यनारायण डूडी, सोहनराम डूडी, मुनीराम डूडी, बेगाराम डूडी, रामेश्वरलाल सारस्वत, मालाराम डूडी, खींवकरण सारस्वत, हिम्मताराम डूडी, मदनलाल सारस्वत, भोमाराम डूडी, गोपीराम सारस्वत, नारायणराम डूडी, मलूराम तरड, पेमाराम मेघवाल, मालाराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, भागीरथ दास स्वामी, ओंकारदास स्वामी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

