




द खबर एक्सप्रेस 26 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के दशहरा मैदान में राईन समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच राईन इलेवन चुरू और उमर इलेवन झुंझुनूं के बीच हुआ। फाइनल मैच राईन इलेवन चुरू ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इमरान राईन ने बताया कि इस प्रतियोगिता 24 सितंबर को शुरू हुआ था। इसमे कुल 12 टीमो ने हिस्सा लिया था। आज दो सेमीफाइनल के साथ फाइनल मैच हुआ। फाइनल में पहले खेलते हुए उमर इलेवन झुंझुनूं ने 95 रन बनाए थे। सभी मैच टेनिस बॉल से खेले गए। विजेता टीम को 31000/- का नगद पुरस्कार मय ट्रॉफी दी गई। उपविजेता को 21000/- के नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी गयी। राईन ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज को एलईडी टीवी और ट्रॉफी दी गयी।

क़ादर राईन, इकबाल राईन, मुमताज़ राईन, शकील राईन, राजू राईन, चाँद राईन, याकूब राईन, सिकंदर राईन, यूसुफ राईन, खालिद राईन, आदिल डॉक्टर, सरीफ राईन, पप्पू राईन, सद्दाम तेली, असरफ राईन, समीर किराना, अनिल सेवग, सोनू मिर्जा, जाकिर पंवार, अजरुद्दीन चोपदार, रफ़ीक काजी, अक्षत पारीक, रमजान ठेकेदार सहित
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि..

पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, सलीम बहेलिया, बीसूका सदस्य और टेनिस बाल क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष विमल भाटी, विवेक माचरा, आशीष नाई, गफूर राईन, नफिस राईन सुजानगढ़, जावेद कायमखानी रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद।


