




द खबर एक्सप्रेस 20 सितम्बर 2023। भादवे की पंचमी को कस्बे सहित क्षेत्र के बाबा हरिराम के मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा रहा। चौथ की रात्रि को बाबा का जागरण होने के साथ पंचमी को सुबह भव्य ज्योत और पूजा के कार्यक्रम आयोजित हुए। आडसर बास के वार्ड नं. 29में स्थित बाबा हरिराम के मंदिर में अलसुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। पुजारी श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि बाबा हरिराम के पंचमी पर बाबा हनुमान और बाबा हरिराम दोनों की ज्योत की जाती है और पूरे दिन अखंड ज्योत जलती रहेगी। पुजारी कृष्णकुमार ने बताया कि बाबा में कस्बे के साथ आसपास और दूर दराज के लोगों में भी काफी आस्था है। यहां बांडी(वाईपर), सांप के काटे हुए पीड़ित लोग आते हैं और एक झाड़े और भभूति में ही ठीक होकर जाते हैं। इसलिए पंचमी को बाबा का विशेष दिन होता है और भक्तों का तांता लगा रहता है। मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा फूलों और फूलमालाओं से सजाया गया है।


