



द खबर एक्सप्रेस 20 सितंबर 2023। राजस्थान की सत्ता पर वापसी के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टीयो ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा से सत्ता में वापसी की उम्मीद लगा रखी है। भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली गई जिसमें पार्टी की वरिष्ठ नेता दिखाई नहीं दी। झालावाड़ में पार्टी के कार्यक्रम से उनकी अनुपस्थिति ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। जिनपर विराम लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी में सब ठीक है। राजे ने झालावाड़ का 33 सालों तक राजनीतिक प्रतिनिधित्व किया है। यहां के कार्यक्रम में उनकी गैरमौजूदगी ने पार्टी के अंदर दरार की अटकलें को बल दिया।
हालांकि झालावाड़ में कार्यक्रम के लिए कोटा पहुंचे धामी ने अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि बीजेपी राजस्थान में सत्ता में लौटेगी, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस के बीजेपी के अंदर गुटबाजी क दावा और राजे की अनुपस्थिति को लेकर पूछे जाने पर, धामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा न केवल देश बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी में हर कोई एकजुट होकर काम कर रहा है और भाजपा यहां (राजस्थान) सत्ता में वापसी करेगी।’
पूर्व भाजपा विधायक हीरालाल नागर ने पुष्टि की कि राजे झालावाड़ के कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई अन्य जिम्मेदारी सौंपी जाने की संभावना है। मंगलवार को बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा ने झालावाड़ में प्रवेश किया, जिसका राजे पांच बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने चार बार विधायक के रूप में झालरापाटन का प्रतिनिधित्व भी किया। राजे के बेटे और झालावाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह का भी यात्रा में हिस्सा लेने का कार्यक्रम नहीं है। नागर ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा गुरुवार को रामगंजमंडी, मोड़क और कनवास होते हुए कोटा में प्रवेश करेगी।

