




द खबर एक्सप्रेस 17 सितंबर 2023। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, स्कूल आफ लॉ की सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि आज 16 सितंबर को स्कूल आफ लॉ में बीएलएलबी की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। स्कूल ऑफ़ लॉ में कुलपति महोदय का सम्मान शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिह्न के साथ किया गया। कुलपति आचार्य दीक्षित ने नवागंतुक विद्यार्थियों को बधाई दी। उनका स्वागत कर उन्हें विधि व कानून के अनुसार गरिमामय माहौल बरकरार रखने की हिदायत दी। डायरेक्टर स्कूल ऑफ़ लॉ प्रोफेसर राजा राम चोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की परंपराओं को स्वस्थ तरीके से निभाने की आवश्यकता है। इसी कार्यक्रम के तहत कॉर्डिनेटर डॉ. प्रभुदान चारण ने अनुशासन के साथ,- साथ अन्य सभी तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेना बेहद जरूरी है। कॉर्डिनेटर डॉ. गौतम मेघवंशी ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये इस तरह की गतिविधियों को आवश्यक बताया।
सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा जूनियर स्टूडेंट्स का स्वागत और परिचय रैंप वॉक के द्वारा किया गया। पार्टी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नृत्य गायन कविताओं के साथ – साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बेस्ट डांसर -सांची, पेपर डांस विनर -पीयूष, साड़ी डांस विनर- पंकज, हेड सोल्जर विनर -सांची रहे। मिस पर्सनालिटी -ऐश्वर्या, बेस्ट पर्सनेलिटीज -सौभाग्य वर्धन, मिस्टर एंटरटेनमेंट -तनिष्क, मिस एंटरटेनमेंट- भूमि रहे। मिस्टरफ्रेशर -साहिल व तनिष्क तथा मिस फ्रेशर -दक्षिता को खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन अर्पिता भाटी, सुहानी दीक्षित, भूमि, कनव आदि ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर कप्तान चंद, डॉक्टर दुर्गा चौधरी, अल्पना शर्मा, अनिता कुमावत, डॉक्टर सतपाल मेहरा, विशाल सोलंकी, उपासना शर्मा, वर्षा तंवर, मोनिका तंवर आदि सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।

