



द खबर एक्सप्रेस 17 सितंबर 2023। 13 सितंबर को क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई, जब नेताजी के नाम से प्रख्यात बीकानेर के खाटी दिग्गज नेता किसनाराम नाई की भाजपा में करीब 5 साल के निलंबित वनवास के बाद घर वापसी हुई। जैसे ही पूर्व विधायक की भाजपा में वापसी की सूचना आग की तरह फैली उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पूरी सोशल मीडिया सिर्फ एक ही समाचार से रंगी हुई दिख रही थी। जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर नाई के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष मिले पूर्व विधायक से…
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने आज पूर्व विधायक किसनाराम नाई के आवास पर जाकर औपचारिक मुलाकात की। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पूर्व जिलाध्यक्ष सारस्वत ने पूर्व विधायक को भाजपा कार्यालय में निमंत्रण दिया और उनके भाजपा में वापसी पर स्वागत समारोह आयोजन पर चर्चा की।

आज पूर्व विधायक किसनाराम नाई से मुलाकात के समय पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रसाद प्रजापत, पार्षद जगदीश गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, सेन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी, पवन इन्दोरिया, शिवप्रसाद स्वामी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विदित रहे कि सन 2003 में भाजपा उम्मीदवार किशनाराम नाई के सामने ताराचन्द सारस्वत निर्दलीय चुनाव लड़े थे फिर गत 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत के सामने किशनाराम नाई ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकी थी जिसकी वजह से 2003 ओर 2018 दोनों ही बार भाजपा को शिकस्त खानी पड़ी थी।

