



द खबर एक्सप्रेस 17 सितंबर 2023। सचिन पायलट को लेकर राजस्थान में सियासी खींचतान चलती रहती है। कई बार सवाल आता है कि राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सीएम कौन बनेगा? इसके साथ ही एक सवाल और आता है कि आखिर विधानसभा चुनाव से पहले क्या आलाकमाना पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी देगा? अब इस तरह के बयान राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की तरफ से भी आने लगे हैं कि चुनाव से पहले राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
हाल ही में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने भी दावा किया कि चुनावों से पहले सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी जा सकती है। अब ये बड़ी जिम्मेदारी क्या होगी इस बारे में किसी को नहीं पता है। हालांकि, पिछले दिनों पायलट को कांग्रेस ने पार्टी की वर्किंग कमेटी में जगह देकर उनको सदस्य बनाया है । इस कमेटी की बैठक हैदराबाद में हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए सचिन पायलट वहां पहुंचे हुए हैं।
मिल चुकी है CWC में जगह
पिछले कई महीनों से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के रिश्तों में खटास चल रही थी । गहलोत और पायलट दोनों एक-दूसरे के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस मामले में आलाकमान ने दखल दिया और दोनों में लगभग सुलह करवा दी गई है। सुलह के बाद सचिन पायलट को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह भी दे दी गई है। हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे पायलट ने दावा किया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे।

