



द खबर एक्सप्रेस 14 सितंबर 2023। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्रीडूँगरगढ़ की ग्राम पंचायत ऊपनी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के साथ बाना ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त मतदाता जागरूकता MDV दल ने इवीएम मशीनों, वीवीपेट कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट के द्वारा विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली से अवगत करवाया।

ALMT नौरतमल शर्मा ने विद्यार्थियों को अभियान का उद्देश्य समझाते हुए बताया कि उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों में से कई विद्यार्थी 01 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करके मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाकर पहली बार मतदाता होने का गौरव प्राप्त करेंगे। इसलिए नये मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी तथा अन्य मतदान संबंधी जानकारियों का होना आवश्यक है। ALMT दल के सदस्यों सहीराम भांभू तथा किशोरी लाल मीणा ने एक- एक करके विद्यार्थियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया के तहत डेमोंस्ट्रेशन करवाकर दिखाया। बाना में संस्था प्रधान नौरंगलाल जाट ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई गयी।


