



द खबर एक्सप्रेस 10 सितंबर 2023। परिवर्तन संकल्प यात्रा के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर कालू रोड पर भाजपा नेत्री लकेश चौधरी ने परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया। परिवर्तन यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और बीकानेर प्रभारी सीआर चौधरी का स्वागत भाजपा नेत्री लकेश चौधरी ने तिलक लगाकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उपस्थित जनसमुदाय को राजस्थान की सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार बताया। लकेश चौधरी ने यात्रा में शामिल सभी भाजपा नेताओं का स्वागत माला और साफा पहनाकर किया।



