



द खबर एक्सप्रेस 09 सितंबर 2023। राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। नागौर सांसद एवं रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शनिवार शाम श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा सांसद हनुमान बेनीवाल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव मद्देनजर एकजुटता के साथ मजबूती से जुटने और गांव ढाणी तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने सहित सदस्यता महाअभियान में अधिकाधिक सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया। इस दौरान रालोपा शहर अध्यक्ष जावेद कायमखानी, मुकेश जाखड़, रामदयाल सैनी, सद्दाम कायमखानी, हुसैन छीम्पा, अनिल सेवग, बनवारी नाई, मनोज जाखड़ सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


