



द खबर एक्सप्रेस 08 सितंबर 2023। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। कस्बे के प्रसिद्ध मंदिरों और घरों में लड्डू गोपाल की झांकियां सजी। इसके अलावा शहर में जगह-जगह सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन हुए। लोगों ने अपने घरों में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से बनाया।
चिड़पीड़ नाथजी की बगेची में लगा छप्पनभोग
श्रीडूंगरगढ़की बिग्गाबास स्थित चिड़पीड़ नाथजी की बगेची में भक्तों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं द्वारा संकीर्तन किया गया साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की मनोरम झांकी के दर्शन भी हुए। छोटे-छोटे बालगोपाल भी सजधज कर आये तो लड्डू गोपाल के छप्पनभोग भी लगाया गया।






ठाकुरजी मंदिर में हुआ जागरण, भक्तों ने झूलाया झूला
कस्बे के कालुबास स्थित ठाकुरजी मंदिर में पूरे दिन ही चहल पहल रही। दिनभर महिलाओं ने संकीर्तन किया और शाम को क्षेत्र के लोक कलाकारों द्वारा भक्तिमय जागरण दिया गया। मंदिर में विशेष आकर्षण भगवान श्रीकृष्ण को पालना में झूला झुलाने का रहा।

विहिप ने स्थापना दिवस के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
कस्बे के श्री खाटू श्याम मन्दिर के पास विश्व हिंदू परिषद ने अपनी स्थापना दिवस के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया। कस्बे के विद्यालयों एवं उनके छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस आयोजन में नृत्य में प्रथम स्थान संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान ब्राइट फ्यूचर स्कूल और तृतीय स्थान पर निशा और नीलम रही। इस पूरे आयोजन के साक्षी हजारो नागरिक बने






घरों और स्कूलों में सजे लड्डूगोपाल, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की सजी झांकिया, देखे फोटो….

बिग्गाबास में मनाई गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

सृजन पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने सजाया बाल गोपाल रूप

सनफ्लॉवर पब्लिक एकेडमी में सजी झांकिया

घरों में भी सजा लड्डू गोपाल का दरबार

