



द खबर एक्सप्रेस 08 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के शहरवासी पिछले चार दिनों से दिन-रात नगरपालिका के बाहर धरने पर बैठे है। लेकिन जनता की कोई भी सुनवाई प्रशासन द्वारा नही की जा रही है। शहरवासियों ने पहले श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को नगरपालिका की इस हठधर्मिता के खिलाफ ज्ञापन दिया था। आज फिर धरनार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी और उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त दिया। नागरिको का कहना है कि जब तक पट्टे जारी नहीं किये जायेंगे तब तक घर नही जायेंगे। गौरव टाडा, भंवर लाल प्रजापत, रोहिताश सारण, गोपी पुनिया, अलिशेर काजी, सोकत अली, अकबर, जाकिर धोबी, अजीज अली, कालू छींपा सहित शहर के अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।


