



द खबर एक्सप्रेस 07 सितंबर 2023। राजस्थान विधानसभा में अब बस थोड़ा ही समय शेष है तब क्षेत्र के राजनेता अपनी अपनी पार्टी के सभी बड़े नेताओं से अपने राजनीतिक भविष्य के निर्माण और अपने वर्चस्व के लिए देश और प्रदेश के कार्यालयो में मिल रहे है, साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिये अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे है।
श्रीडूंगरगढ़ के युवा और ऊर्जावान कांग्रेसी नेता रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजस्थान के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और सहप्रभारी अमृता धवन से मुलाकात की और श्रीडूंगरगढ़ के वर्तमान राजनीतिक हालातो पर चर्चा की। जाखड़ ने प्रदेश प्रभारी को श्रीडूंगरगढ़ की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और कांग्रेस की स्थिति के बारे में बताया। जाखड़ अपने समर्थकों के साथ जयपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश के जनताओ से लगातार मुलाकात कर रहे है। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा से भी जाखड़ मुलाकात कर चुके है।


