



द खबर एक्सप्रेस 05 सितंबर 2023। यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में सोमवार को राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य विनोद सुथार ने बताया कि प्रतियोगिता में कला व वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं पर निबन्ध लिखें। प्रतियोगिता प्रभारी व्याख्याता राजेश कुमार मीणा ने बताया कि कला वर्ग प्रथम वर्ष में भूमिका सारस्वत प्रथम, द्वितीय स्थान पर गोपाल स्वामी व तृतीय स्थान मोनिका सोनी रहीं। कला वर्ग द्वितीय वर्ष में संजय नैण ने प्रथम , द्वितीय स्थान पर सुमन सारण व तृतीय स्थान विकमनाथ रहा। इसी प्रकार कला वर्ग तृतीय वर्ष में नारायण प्रजापत प्रथम, शिवदयाल शर्मा द्वितीय व भरत जवरिया तृतीय स्थान पर रहें। वाणिज्य वर्ग प्रथम वर्ष में शुभम औझा प्रथम, अभिषेक दर्जी द्वितीय व श्याम सुन्दर सुधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ष में हेमलता राजपुरोहित प्रथम, उर्मिला राजपुरोहित द्वितीय व पवन खिलेरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य तृतीय वर्ष में सुशील कुमार गोदारा ने प्रथम, दुर्गा जैन द्वितीय व अनिशा राजपुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डॉ.श्याम सुंदर वर्मा, डॉ.राजेश सेवग, सुनील आचार्य, अमित व्यास, सुशील सुथार, मुकेश जांगिड़, पुस्तकालयाध्यक्ष मुकेश सैनी, महावीर प्रसाद धामा, जगदीश बागवान, दीनदयाल नाई सहित महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

राजकीय कन्या महाविद्यालय में मिशन 2030 निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राजकीय कन्या महाविद्यालय श्री डूंगरगढ़ में मिशन राजस्थान 2030 के अन्तर्गत कल सोमवार को निबन्ध प्रतियोगिता का द्वितीय चरण हुआ। प्राचार्य तेजकरण चौहान ने बताया कि जो विद्यार्थी प्रथम चरण में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए आज उन सभी विद्यार्थियों में निबन्ध प्रतियोगिता का द्वितीय चरण हुआ। विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार भी प्रदान किए जायेंगे। जिला स्तर के लिऐ कला संकाय की तीनों कक्षाओं में से BA द्वितीय वर्ष की छात्रा मैना लांबा चयनित हुई है, जो जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेगी।


