



द खबर एक्सप्रेस 04 सितंबर 2023।
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय ।
बलिहारी गुरु आपनो, जिन गोविंद दियो बताय ।।
5 सितंबर को भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पर आयोजित उपखण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों का शिक्षा विभाग द्वारा सम्मान किया जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर होने वाले उपखण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक से उत्कृष्ट सेवाएँ देने वाले दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेडू के प्राथमिक शिक्षा के शिक्षक किशन चौधरी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातलेरा के व्याख्याता नौरतमल शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

