



द खबर एक्सप्रेस 31 अगस्त 2023। कल बुधवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की महिला सदस्याओं ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ पहुंचकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन को उनके लिए यादगार बनाया। समिति के सदस्य लक्ष्मी सुथार के नेतृत्व में श्री डुंगरगढ़ के समस्त पुलिस स्टाफ को रक्षासूत्र में बांधकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की मंगलकामनाये की। लक्ष्मी सुथार ने बताया कि घर से दूर ये पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा में रात दिन सेवारत रहते है। जब ये हमारी सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्य पथ पर बने रहते हैं तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम त्योहारों की खुशियों को इनके साथ साझा करें और घर से दूर रहने वाले हमारे जवानों को घर सा अहसास दिलाये। एसआई वीरचन्द ने सभी महिला सदस्यों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनको शुभाशीष दिया। एएसआई रविंद्र सिंह ने घर से दूर रक्षाबंधन पर इस तरह कस्बे की मातृशक्ति के अपनत्व के लिये उन्हें धन्यवाद दिया।
समिति के शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी, सदस्य पूजा शर्मा, राजेश्वरी सुथार, यशोदा सिद्ध और अन्य मातृशक्ति आदि ने वहां उपस्थित रहकर भाई बहन के इस पवित्र त्योहार को धूमधाम से मनाने का संदेश दिया। महिला समिति की सदस्याओ ने सब इस्पेक्टर बलवीर मील, सब इंस्पेक्टर वीरचन्द, सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र, सहायक उपनिरीक्षक पूर्णमल बुडानिया, हेड कास्टबल आवड़दान, राजेश सहित सभी मौजूद पुलिस स्टाफ को राखी बांधी।

