



द खबर एक्सप्रेस 29 अगस्त 2023। किसान नेता रामेश्वर डूडी की हालत में सुधार है। किसान नेता को बेहतर इलाज के लिये मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट करने के लिये 10 बजे एयरलिफ्ट किया जाएगा। बता देवे कि डूडी का इलाज एसएमएस के न्यूरो सर्जरी विभाग में चल रहा है। कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मंत्री बीडी कल्ला पूरे दिन हॉस्पिटल में ही रहे। श्रीडूंगरगढ़ के कांग्रेस के युवा नेता हरीराम बाना भी अभी वही है। बाना ने बताया कि डूडी साहब की हालत में सुधार हो रहा है। हाथ पैर भी अब हिला रहे है। किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचाव और बेहतर इलाज के लिये परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों से हर पहलू पर चर्चा करके परिजनों की सहमति से डूडी साहब के ट्रीटमेंट रिपोर्ट को मेंदाता भेज गया था जहां अब उनका आगे का इलाज होगा। बाना ने बताया कि एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किसान नेता को एयरपोर्ट तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 10 बजे एयरलिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

