




द खबर एक्सप्रेस 28 अगस्त 2023। भाजपा नेत्री लकेश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन देते हुए बताया कि बादनु की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले एक साल से प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाध्यापक, अंग्रेजी विषय के शिक्षक एवं अन्य विषय के शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को शिक्षा में बाधा आ रही है। ग्रामवासियों ने कई बार अधिकारियों को अवगत करा दिया लेकिन अभी तक किसी भी शिक्षक को यहाँ पदस्थापित नहीं किया गया है। चौधरी ने बताया कि माध्यमिक स्तर के इस विद्यालय में अभी मौजूदा समय मे सिर्फ चार ही अध्यापक है जबकि 600 से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत है। चौधरी ने कहा कि विभाग अगर जल्द ही यहां नियुक्ति नही देता है तो मजबूरन ग्रामवासियों को आंदोलन करना पड़ेगा। विद्यार्थियों को इस शिक्षण सत्र में शिक्षा का नुकसान ना हो इसलिए विभाग को जल्द से जल्द शिक्षको की नियुक्ति जारी कर देनी चाहिए।

