



द खबर एक्सप्रेस 26 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ के हेमू कलानी पार्क में बाबा श्याम का भव्य संध्या का आयोजन आज रात्रि 8:30 बजे से होगा। धर्मेंद्र संगवानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी के श्री झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल महाचालिसा का योजन किया गया जिसकी पूर्णाहुति कल शुक्रवार को सम्पन्न हुई। आज इस आयोजन की अगली कड़ी में बाबा श्याम खाटू वाले की भव्य भजन संध्या का भव्य दरबार लगेगा। श्याम धणी की अखंड ज्योत के दर्शन श्याम भक्तों को होंगे। बाबा के अलौकिक श्रृंगार के साथ भक्तों पर इत्र और पुष्प वर्षा होगी। श्रीगंगानगर के नितेश नादान, राज राजपुरोहित कोलकाता, बीकानेर के मास्टर बाबू अपने स्वरों से बाबा की भक्तिमय भजन गंगा बहायेंगे।

