



द खबर एक्सप्रेस 26 अगस्त 2023। कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। प्रदेश कांग्रेस ने संभावित उम्मीदवारों से आवेदन लेने की पहल की है। सबसे पहले ब्लॉक स्तर पर संभावितों ने ब्लॉक अध्यक्षो को अपनी उम्मीदवारी के आवेदन सौंपे। फिर जिला स्तर पर जिलाध्यक्षो को आवेदन दिए गए। अब जिले के प्रभारी को आवेदन सौंपे जा रहे है।
श्रीडूंगरगढ़ से युवा किसान नेता ने दिया आवेदन
राजस्थान के दिग्गज किसान नेता वर्तमान में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डुडी के करीबी रहे पुनमचंद नैण ने आज जिला प्रभारी हरीश चौधरी को आवेदन दिया। नैण लम्बे समय से विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में सक्रिय है और किसान मजदूर की क्षेत्र में आवाज उठाते रहते है। नैण प्रत्येक गांव में टीमवर्क से कार्य करने वाले है और क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े पार्टी के नेताओं व किसान नेताओं में पैठ रखने वाले नैण किसान आंदोलन में मोदी सरकार को झुकाने वाले किसान नेता राकेश टिकैत के नजदीकी माने जाते है।



